देहरादून। भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज रियलमी 16 प्रो सीरीज़ पेश की। इस सीरीज़ के साथ ही प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है। फ्लैगशिप ग्रेड के रियलमी 16 प्रो+ और किफायती ऑल-राउंडर, रियलमी 16 प्रो के साथ यह सीरीज़ परफॉर्मेंस और डिज़ाईन के नए मानक स्थापित कर रही है। इसमें पोर्ट्रेट इमेजिंग का स्तर बहुत अधिक बढ़ा दिया गया है।
रियलमी 16 प्रो सीरीज़ प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में 200 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट मास्टर है, जो फ्लैगशिप लेवल के इमेजिंग हार्डवेयर के साथ इंटैलिजेंट सॉफ्टवेयर पेश करता है, जिससे पोर्ट्रेट फोटोग्राफी अत्यधिक शानदार हो गई है। रियलमी 16 प्रो+ ने अपने सेगमेंट के एकमात्र 200 मेगापिक्सल ल्युमाकलर कैमरा और 3.5एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ नया मानक स्थापित कर दिया है। यह यूज़र्स को ‘‘हर ज़ूम में अपनी वाईब को स्नैप’’ करने में समर्थ बनाता है।

फोटोग्राफी को ज्यादा स्टाईलिश और रचनात्मक बनाने के लिए इन दोनों ही मॉडलों में अनेक एडवांस्ड सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए गए हैं। उद्योग का पहला वाईब मास्टर मोड 21 एक्सक्लुसिव कस्टमाईज़्ड टोन पेश करता है, जिनमें 5 सिग्नेचर पोर्ट्रेट स्टाईल हैं।
जब श्री नाओतो फुकासावा की प्रतिष्ठित ‘‘विदाउट थॉट’’ डिज़ाईन फिलॉसफी और रियलमी के प्रोप्रायटरी ‘रियल डिज़ाईन’ का मिलन होता है, तो इस फ्यूज़न से डिज़ाईन फिलॉसफी में शानदार विज़्युअल अपील और गहरे रेज़ोनेंस का निर्माण होता है। यह तालमेल रियलमी 16 प्रो सीरीज़ का मूल है, जो ब्रांड के ‘‘ऑथेंटिक इनोवेशन’’ के डीएनए में निहित है।
रियलमी 16 प्रो+ के साथ उद्योग के पहले बायो-बेस्ड ऑर्गेनिक सिलिकोन बैक कवर की शुरुआत हुई है। यह यूएसडीए द्वारा प्रमाणित एक ईको-फ्रेंडली मटेरियल है, जो मुलायम और लचीला टैक्सचर पेश करता है।
रियलमी 16 प्रो+ दो मास्टर-क्योरेटेड रंगों मास्टर गोल्ड और मास्टर ग्रे में उपलब्ध है। मास्टर गोल्ड रंग गेहूँ के खेत पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी से प्रेरित है। मास्टर ग्रे रंग नदी में चिकने पत्थरों का एहसास प्रदान करता है। यह कैमेलिया पिंक रंग में भी आता है। यह एक नया रंग है, जो केवल भारत में पाए जाने वाले कैमेलिया फूल की सुंदरता से प्रेरित है।
रियलमी 16 प्रो सीरीज़ में रियलमी 16 प्रो+ और रियलमी 16 प्रो आते हैं, जो रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट एवं ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। रियलमी 16 प्रो+ का मूल्य 39,999 रुपये से शुरू होता है। रियलमी 16 प्रो का मूल्य 31,999 रुपये से शुरू होता है। ये स्मार्टफोन विभिन्न रैम और स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध हैं। ऑनलाईन और ऑफलाईन चौनल इन दोनों स्मार्टफोन पर आकर्षक लॉन्च ऑफर पेश कर रहे हैं, जिनमें बैंक बेनेफिट्स, नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प, एक्सचेंज बोनस और मौजूदा रियलमी यूज़र्स के लिए विशेष रिवार्ड शामिल हैं।