रियलमी ने दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग फोन, रियलमी 14प्रो सीरीज़ 5जी लॉन्च किया

देहरादून। रियलमी ने आज अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में अत्याधुनिक उत्पाद रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी और रियलमी बड्स वायरलेस 5 पेश किए। रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी दो इनोवेटिव मॉडलों रियलमी 14 प्रो 5जी और रियलमी 14 प्रो$ 5जी के साथ आ रही है। इन दोनों स्मार्टफोंस को मशहूर डेनिश डिज़ाईन स्टूडियो, वेल्योर डिज़ाईनर्स के सहयोग से बनाया गया है। इनके साथ दुनिया में पहले कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग स्मार्टफोंस की शुरुआत हो रही है। इस नई रियलमी नंबर सीरीज़ का सबसे पहला स्मार्टफोन रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी है, जिसका उद्देश्य फ्लैगशिप फीचर्स को मिड-रेंज स्मार्टफोंस में लेकर आना और अत्याधुनिक डिज़ाईन, इमेजिंग एवं परफॉर्मेंस प्रदान करना है।

इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा रियलमी 14 प्रो सीरीज़ 5जी सीमाओं को लगातार आगे बढ़ाने और ग्राहकों को उद्योग के सर्वाेत्तम फीचर्स प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। ये स्मार्टफोन कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन हैं। इनमें स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर लगा है। अपने इन अत्याधुनिक स्मार्टफोंस के साथ हम रियलमी बड्स वायरलेस 5 एएनसी भी पेश कर रहे हैं, जो सुगम यूज़र अनुभव के लिए बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *