रेकिट ने महाकुंभ में चलाया स्वच्छता अभियान

ऋषिकेश। स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु रेकिट अपने प्रमुख अभियान ‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया’ के माध्यम से महाकुंभ में 15,000 सफाई कर्मचारियों को ट्रेनिंग और साबुन प्रदान करके स्वच्छता में योगदान कर रहा है। 

स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, अध्यक्ष, परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश और को फाउंडर, ग्लोबल इंटरफेथ वाश अलायंस ने कहा, “मैं बनेगा स्वस्थ इंडिया मिशन से लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं और इसे महाकुंभ मेला 2025 में अपने प्रभावशाली योगदान के साथ देख कर बहुत प्रसन्न हूं। स्ट्रीट प्ले, कठपुतली शो और पौधे वितरित करने जैसे रचनात्मक अभियानों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलाव के दूत बनने के लिए प्रेरित करना है, ताकि हम मिलकर एक स्वच्छ, स्वस्थ और सतत समाज की ओर कदम बढ़ा सकें।”

अखाड़ों के सहयोग से यह अभियान, भोजन परोसने वाले क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को भी लाखों साबुन उपलब्ध कराएगा, ताकि भोजन से पहले और भोजन के बाद में हाथ धोया जा सके, जिससे स्वस्थ आदतों को बढ़ावा मिले । इन प्रयासों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु और सफाई कर्मचारी दोनों ही स्वस्थ और स्वच्छ कुंभ के आयोजन में मदद करें।

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कुंभ के सभी 25 सेक्टरों में स्वास्थ्य और स्वच्छता वालेंटियर्स को तैनात कर रहा है, जो तीर्थयात्रियों को जमीनी स्तर पर सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। लाखों कल्पवासियों  पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें उनके प्रवास के दौरान लगातार स्वच्छता आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए साबुन और स्वच्छता जागरूकता संदेश दिए जाएंगे। सांस्कृतिक अनुभव को जोड़ते हुए अभियान पारंपरिक नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भक्तों को भी जोड़ेगा। ये नाटक अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में हाथ धोने की महत्वपूर्ण भूमिका पर शक्तिशाली संदेश देगा।

 रेकिट, साउथ एशिया के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट गौरव जैन ने कहा, “रेकिट में, हम मानते हैं कि समुदायों का स्वास्थ्य और कल्याण ही सच्ची प्रगति की नींव है। महाकुंभ मेला 2025 हमें भारत के सबसे सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजनों में स्वच्छता को बढ़ावा देने का अनोखा अवसर देता है। हम उत्तर प्रदेश सरकार और ग्लोबल इंटरफेथ वाश अलायंस के साथ अपनी लंबी साझेदारी को आगे बढ़ा करके काफ़ी प्रसन्न हैं। यह साझेदारी ‘विकसित भारत @ 2047’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। हम यह मानते हैं कि हाइजीन एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत की नींव है।”

रेकिट का डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया महाकुंभ मेला 2025  में सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। आध्यात्मिक मूल्यों को स्वच्छता चेतना के साथ जोड़कर और अलग अलग स्टेकहोल्डर के साथ साझेदारी करके महाकुंभ मेला 2025 लाखों लोगों को प्रेरित करेगा। यह महाकुंभ 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *