देहरादून। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूटीडीबी के प्रागंण में झंडारोहण कर अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान विभूतियों को नमन किया गया और साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया। यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विन पुंडीर ने झंडारोहण किया और कहा कि सीमा पर दिन रात खड़े होकर देश की रक्षा करने वाले हर एक वीर सैनिकों को मैं प्रणाम करता हूं। वीर योद्धा विपरीत परिस्थितियों में भी देश की एकता और अखंडता की रखा के लिए सदैव तत्वर हैं।
स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर हम देश के लिए शहीद हुए और सीमा में तैनात वीर सैनिकों को सलाम करते हैं। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मास्क लगाने के साथ दो गज की दूरी के नियम का भी पालन किया। इस अवसर पर यूटीडीबी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।