अल्मोड़ा। पिपलेश्वर महादेव शिव मंदिर नैड़ी, कुंवाली पट्टी, कालीगाड़ में दस दिवसीय श्री विष्णु महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। शुक्रवार को प्रातः कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें माताएं-बहिनें मंगल गीत गाते हुए मंदिर के आस-पास के प्रमुख क्षेत्रों से होती हुई कथा स्थल पहुंची, जहां कलश स्थापना कर कथा का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद गौरी गणपति मंगल कलशों का पूजन वैदिक मंत्रों के साथ वरिष्ठ साधकों ने किया।
कथा वाचक दीप चन्द्र शास्त्री जी द्वारा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सांय 4 बजे तक श्री विष्णु महापुराण कथा भक्तों को सुनाई जायेंगी। जिसके पश्चात् सांय को आरती प्रसाद वितरण, भजन एवं कीर्तनों को आयोजन किया जायेगा।
मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने आस-पास के गांवों के भक्तों से आग्रह किया कि प्रतिदिन आकर श्री विष्णु महापुराण कथा को भक्तीमय होकर सुनें और हमारे इस प्रयास को सफल बनायें।
पिपलेश्वर महादेव शिव मंदिर नैड़ी, कुंवाली पट्टी, कालीगाड़ में दस दिवसीय श्री विष्णु महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के आखरी दिन 28 अगस्त को भण्डारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा।