द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। संकुल संसाधन केंद्र बग्वालीपोखर में आज स्पेलिंग जीनियस, मैथ्स विज़ार्ड एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 11 प्राथमिक, एक जूनियर व दो माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया।
इसके तहत मैथ्स प्रतियोगिता में ईड़ासेरा के मयंक प्रथम, ढूँगी के करन द्वितीय एवं च्याली के पीयूष तृतीय स्थान पर रहे। स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय ईड़ासेरा के दीक्षा, राहुल एवं तृतीय स्थान पर बासूलीसेरा के अनुज रहे।
जूनियर वर्ग की गणित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर की टीम विजेता एवं जूनियर हाईस्कूल डोटलगाँव की टीम उप विजेता रही। सभी शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर
कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। श्रीमती गीता नेगी एवं दया नेगी द्वारा बच्चों को प्रतियोगिता के महत्व के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम संचालन कमल किशोर द्वारा किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में आकाश बुड़ाथोकी, प्रीति, सोनिया, रेखा नेगी, कल्पना, बबीता, ममता, सुचिता द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गयी।