
द्वाराहाट अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा, द्वाराहाट ब्लाॅक के सुदूर क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढूंगी डोटलगांव के छात्र-छात्राओं के लिए डोटलगांव के ही गोविंद सिंह नेगी ने विद्यालय को एक कंप्यूटर व उससे संबंधित सभी सामग्री प्रदान की र्है।
प्रधानाध्यापक आकाश बुराथोकी ने कहा कि आजकल, कंप्यूटर शिक्षा स्कूलों में एक महत्वपूर्ण विषय बन गई है। कंप्यूटर शिक्षा छात्रों को डिजिटल दुनिया के लिए तैयार करती है और उन्हें विभिन्न प्रकार के कौशल सीखने में मदद करती है।
उन्होंने विद्यालय व बच्चों की ओर से गोविंद सिंह नेगी का का धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि यह सहयोग हमारे छात्रों के लिए डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। आपके इस योगदान से न केवल विद्यार्थियों की तकनीकी जानकारी में वृद्धि होगी, बल्कि उनका भविष्य भी उज्जवल बनेगा। हम आशा करते हैं कि आपका सहयोग भविष्य में भी हमें व समाज को प्राप्त होता रहेगा।
इस मौके पर सहायक अध्यापक कमल किशोर सहित बच्चों के अभिभावक, विद्यालय के अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।