दून में डिजिटल कला पर केंद्रित कार्यशाला का सफल आयोजन

देहरादून। नॉर्मे प्लेसमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रेमनगर देहरादून में एक उच्च स्तरीय डिजिटल आर्ट कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एलिएन पैराडॉक्स टेक्नोलॉजीज एलएलपी, ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी, एनरोल मी नाउ तथा ऑसस्किल इंटरनेशनल होटल स्कूल के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा नवोदित डिजिटल कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता दीपक कुमार, मुख्य परिचालन अधिकारी, एलिएन पैराडॉक्स टेक्नोलॉजीज एलएलपी, रहे। उन्होंने डिजिटल आर्ट, एनीमेशन, गेम डेवलपमेंट और पुस्तक डिज़ाइन के क्षेत्र में हो रहे तकनीकी विकास एवं भविष्य की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहाँ कि अपने लाइव डेमोंस्ट्रेशन और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को डिजिटल उद्योग की वास्तविकताओं से परिचित कराया, जिससे युवाओं में इस क्षेत्र के प्रति गहरी रुचि और उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विनीता नौडियाल निदेशक, एनरोल मी नाउ, विवेक कुमार शर्मा निदेशक, एलिएन पैराडॉक्स टेक्नोलॉजीज एलएलपी, शितांशु शेखर मुख्य तकनीकी अधिकारी, एलिएन पैराडॉक्स टेक्नोलॉजीज एलएलपी, ज्योति अध्यक्ष, ज्योतिस्वर्णिम वेलफेयर सोसाइटी, पुष्पा नेगी निदेशक, ऑसस्किल इंटरनेशनल होटल स्कूल तथा प्रशांत आर्य निदेशक, इमैजिनेशन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने युवाओं को रचनात्मकता, नवाचार और कौशल विकास के महत्व को समझाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

यह कार्यशाला डिजिटल क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को तलाशने, रचनात्मकता को तकनीकी कौशल से जोड़ने और विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुई। कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश गया कि आज के युग में डिजिटल प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और बहु-विषयक सहयोग अब शिक्षा व करियर विकास का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है।

नॉर्मे प्लेसमेंट्स प्रा.लि. इस प्रकार की पहल करके न केवल युवाओं को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि शिक्षा और रोजगार के बीच सेतु का कार्य भी कर रहा है। कंपनी का यह प्रयास उत्तराखंड सहित सम्पूर्ण भारत में कौशल विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *