देहरादून। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्रांति की अगुआई करने वाली कंपनी टाटा.ईवी ने आज देश के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए एक साहसिक, अभूतपूर्व पहल की घोषणा की है। 2 लाख ईवी बेचने की उपलब्धि हासिल करने के बाद टाटा.ईवी ने 2027 तक देश में उपलब्ध चार्ज पॉइंट की संख्या को दोगुना से भी ज़्यादा बढ़ाकर 4 लाख करने का लक्ष्य रखा है और इसके साथ ही ईवी को अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती दी है।
टाटा.ईवी के कुल प्रभाव की बात करें तो अब तक 1.5 लाख से अधिक निजी/घरेलू चार्जर्स, 2,500 सामुदायिक चार्जर्स, और 750 चार्जर्स टाटा डीलरशिप्स में स्थापित हो चुके हैं, जो 200 से अधिक शहरों को कवर कर रहे हैं।
ओपन कोलैबोरेशन 2.0’ के लॉन्च पर बोलते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, टाटा.ईवी भारत की ईवी क्रांति में न केवल विश्वस्तरीय इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने में बल्कि पूरे देश में मजबूत चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाकर देने में भी सबसे आगे रहा है। भारत में ईवी के अभूतपूर्व विकास को अनलॉक करने के लिए हमने ‘ओपन कोलैबोरेशन 2.0’ लॉन्च किया है, जिसका लक्ष्य अगले दो वर्षों में चार्जिंग नेटवर्क को प्रमुख सीपीओ के साथ साझेदारी में 4 लाख से अधिक पॉइंट्स तक विस्तारित करना है।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टाटा.ईवी प्रमुख चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर्स (सीपीओ) के साथ मिलकर 30,000 नए सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित करेगा। इस विस्तृत नेटवर्क में सार्वजनिक, सामुदायिक और निजी/घरेलू चार्जर्स शामिल होंगे, जो शून्य उत्सर्जन वाली मोबिलिटी की बढ़ती मांग को पूरा करेंगे। भारत को हरित और टिकाऊ भविष्य की ओर तेजी से ले जाएंगे।