टोयोटा इनोवा ने भारत में पूरे किए 20 शानदार साल, बनी 12 लाख से ज़्यादा ग्राहकों की पहली पसंद

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज भारत में टोयोटा इनोवा की 20 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा का जश्न मनाया। बीते दो दशकों में इनोवा एक ऐसा नाम बन चुकी है, जिसे भारतीय परिवारों और व्यवसायों ने अपने भरोसेमंद साथी की तरह अपनाया है। इनोवा, इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाईक्रॉस इन तीनों मॉडलों की अब तक कुल 12 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो ग्राहकों के विश्वास और इस ब्रांड की दीर्घकालिक उपयोगिता का प्रमाण हैं।

इन वर्षों में इनोवा ने लगातार खुद को बदला है ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों और उम्मीदों के साथ कदम मिलाते हुए। लेकिन इसकी मूल पहचान, यानी गुणवत्ता, मजबूती और विश्वसनीयता, आज भी उतनी ही सशक्त है। यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि उन अनगिनत यादों और सफ़रों का उत्सव है, जिनमें इनोवा हर कदम पर साथ रही।

टोयोटा इनोवा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिंदर वाधवा, वाइस प्रेसिडेंट सेल्स, सर्विस और यूज़्ड कार बिज़नेस, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा, “टोयोटा इनोवा ने पिछले 20 वर्षों में भारतीय ग्राहकों के साथ न सिर्फ एक व्यावसायिक, बल्कि गहरा भावनात्मक रिश्ता बनाया है। यह सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि हर परिवार की भरोसेमंद हमसफ़र बन चुकी है — जिसकी आरामदायक सवारी और अद्वितीय विश्वसनीयता को हर पीढ़ी ने अपनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *