देहरादून। यूनियन असैट मैनेजमेंट कंपनी प्रा.लि. ने #BeOnTheSamePage कैम्पेन लांच करने की घोषणा की है। यह कैम्पेन कपल्स के लिए वित्तीय नियोजन में समावेशिता के महत्व पर बल देती है।
इस ऑडियो-विज़ुअल कैम्पेन में कपल्स अपने वित्तीय लक्ष्यों को लेकर स्पष्टता दर्शाते हैं, किंतु दिलचस्प पहलू यह है कि अपने लक्ष्यों को मात्रा यानी राशि में व्यक्त करने को लेकर दोनों की राय अलग है। यह कैम्पेन दिखाती है कि तय मासिक खर्चों, बच्चों की वार्षिक स्कूल फीस, रिटायरमेंट के लिए आवश्यक रकम, रिटायरमेंट के बाद वे कहां बसना चाहते हैं और अपने सपनों के घर के बजट को लेकर उनकी राय अलग-अलग है।
यह कैम्पेन एक मजबूत संदेश देती हैः ’’बराबरी पर रहने का मतलब है बराबरी पर योजना बनाना’’। इसका तात्पर्य है वित्तीय लक्ष्यों के बारे में सम्प्रेषण करना, वर्तमान वित्तीय स्थिति और जोखिम सहने की क्षमता की समीक्षा करना तथा इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कदम-दर-कदम योजना तैयार करना।’’
यह ऑडियो-विज़ुअल कैम्पेन इस संदेश के साथ खत्म होती है कि कपल्स अपने वित्तीय लक्ष्यों को ज्यादा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं अगर उनके पास एक समान वित्तीय जानकारी होगी। इसे हासिल करने के लिए कपल्स को जितना जल्दी हो बातचीत शुरु करनी चाहिए और उपयुक्त मार्गदर्शन एवं निवेश के सही आवंटन हेतु एक वित्तीय सलाहकार की सेवाएं लेनी चाहिए।
यूनियन एएमसी प्रा.लि. के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सौरभ जैन ने कहा, ’’हालांकि बाजार में बहुत से वित्तीय उत्पाद हैं लेकिन फिर भी बहुत से कपल्स सम्प्रेषण की कमी और अपने उद्देश्यों के अनुसार सोच के अभाव में अपने वित्तीय लक्ष्यों तक पहुंचने में संघर्ष करते हैं। हमारी कैम्पेन #BeOnTheSamePage इस बात की अहमियत पर जोर देती है कि वित्तीय लक्ष्यों की ओर बढ़ने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति एवं लक्ष्यों पर चर्चा बहुत आवश्यक है।’’