ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की अनूठी पहल केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने कहा, पीएम के सपनों को साकार करेगा इस तरह का प्रशिक्षण

धार, मध्य प्रदेश। भारत के घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) और पॉलिसी वॉच इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर धार, मध्य प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों के जीवन में बदलाव लाने का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत एक कार्यशाला का आयोजन धार के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम किया गया। जिसमें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, फ्लिपकार्ट के मुख्य कॉर्पोरेट मामलों के अधिकारी श्री रजनीश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्रीमती अपर्णा सोनकिया पांडेय, पॉलिसी वॉच इंडिया फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती आभा मिश्रा मुख्य रुप से मौजूद थे।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि, इस तरह का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का सपना साकार करेगा। उन्होंने ई—कामर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट का जिक्र करते हुए कहा कि आज सबके हाथ में मोबाइल है और आने वाला समय डिजिटल दुनिया का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि आने वाले दिनों में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बने इसके लिए महिलाओं के स्व—सहायता समूह जितनी मजबूत होगी उतना ही जल्दी हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।

फ्लिपकार्ट के मुख्य कॉर्पोरेट मामलों के अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि फ्लिपकार्ट की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हम देश भर में स्वयं सहायता समूहों, ग्रामीण कारीगरों और बुनकरों का तहे दिल से समर्थन करते हैं। फ्लिपकार्ट के माध्यम से हमारा लक्ष्य है महिला उद्यमियों को विशेषज्ञता, संसाधनों और उनकी उद्यमशीलता की सफलता को बढ़ावा देने के माध्यम से राष्ट्रव्यापी बाजार तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना। उन्होंने बताया कि किस तरह से देश भर में 18 लाख से अधिक स्व—सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद फ्लिपकार्ट के माध्यम बिक्री किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ई—कामर्स से आज डरने की जरुरत नहीं है बल्कि इसके जरिए काम करने की जरुरत है ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लखपति दीदी बनने के सपने को साकार किया जा सके। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्रीमती अपर्णा सोनकिया पांडेय ने स्व—सहायता समूह के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन के माध्यम से काफी महिलाओं को लाभ मिला है। उन्होंने केंद्र और सरकार की योजनाओं का जिक्र भी किया और फिल्पकार्ट की भूमिका की भी सराहना की। पॉलिसी वॉच इंडिया फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती आभा मिश्रा ने इस आयोजन को लेकर सभी के प्रति आभार जताया।

गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट अपने समर्थ कार्यक्रम के जरिए स्व—सहायता समूह की महिलाओं को एनआरएलएम के माध्यम से प्रशिक्षित कर रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को फ्लिपकार्ट ऑनलाइन मार्केट की दुनिया में प्रदर्शित करने और बेचने का कार्य करेंगे। दोनों मिलकर ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को देश भर में ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करेंगे।

वास्तव में, एनआरएलएम और फ्लिपकार्ट के बीच यह साझेदारी सिर्फ एक सहयोग नहीं है। यह ग्रामीण समुदायों के जीवन में बदलाव लाने का एक मिशन है। इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही परंपराओं को संरक्षित करना और महिलाओं को सशक्त बनाने में ई-कॉमर्स की भूमिका को मजबूती देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *