देहरादून। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) की ओर से इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ऑनलाइन आयोजित की गई परीक्षा में तकनीकी खराबी होने के चलते कई छात्रों की परीक्षा छूट गई थी। ऐसे में परीक्षार्थियों ने विवि प्रशासन पर आरोप लगाया है कि इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे छात्रों को चिंता सता रही है कि ऑनलाइन परीक्षा में तकनीकी खराबी कहीं उनका साल न बर्बाद कर दे।
विवि से संबंद्ध कॉलेजों के इंजीनियरिंग के छात्रों के सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई थी।परीक्षा के दौरान तकनीकी खराबी के चलते कई छात्र वेबसाइट पर लॉग इन नहीं कर पाए। जिससे वह परीक्षा भी नहीं दे पाए। इस संबंध में छात्र बीते कुछ दिनों से मेल, मैसेज, वाट्सअप के जरिए विवि प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं। लेकिन विवि प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं की जा रही है। छात्रों ने आरोप लगाया कि विवि प्रशासन से कई बार संपर्क करने के बाद भी उनकी ओर से छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में छात्रों को डर सता रहा है कि तकनीकी खराबी से छुटी परीक्षा में बैक लग गई तो उन्हें बैक पेपर के लिए एक साल का इंतजार करना होगा। इतना ही नहीं छात्रों को एमटेक में प्रवेश लेने और किसी नौकरी के लिए आवेदन करने में भी समस्या का सामना करना पड़ेगा।