देहरादून। अपर नत्थनपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उदेश्य नवयुवकों को आर्य समाज के प्रति जागृत करना था। सर्वप्रथम सुबह साप्ताहिक यज्ञ किया गया। जिसके पश्चात् आर्य समाज के नवनिर्वाचित प्रधान दिनेश पुरी एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा अपर नत्थनपुर वार्ड 94 के नवनिर्वाचित पार्षद मेहरबान सिंह भंडारी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट का फूलमाला द्वारा स्वागत कर सत्यार्थ प्रकाश किताब भेंट की गई।

इस मौके पर प्रधान दिनेश पुरी ने कहा युवावर्ग में तेजी से बढ़ती नशाखोरी चिंता का विषय है। युवाओं पर नशे का खुमार हाबी हो रहा है। ऐसे में एक शिक्षक, अभिभावक या बतौर नागरिक हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि युवाओं को इस बुराई के खिलाफ अवेयर करें। नवयुवकों को कहा की वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे और प्रति रविवार को आर्य समाज मंदिर में आकर यज्ञ करें।
इस मौके पर आर्य समाज प्रधान दिनेश पुरी, मंत्री संदीप आर्य, संरक्षक पंडित उम्मेद सिंह विशारद, कोषाध्यक्ष प्रेमलाल कोहली, पूर्व प्रधान रमेश चंद भारती, धनीराम चौथानी, पदी राम, रणजीत राय कपूर, राजाराम शास्त्री, श्याम लाल, प्रमोद नौटियाल, दुर्गा प्रसाद, दामोदर प्रसाद, बिशन कुमार, पंकज शाह, मनोज पुरी, रोहित, राहुल, दिनेश्वरी पुरी, अनिता पुरी, रुकमणी देवी, कमला कोहली मौजूद रहे।