नगर निगम हल्द्वानी के सफाई कर्मचारियों को ठेके पर दिया, आंदोलन करेंगे निगम कर्मचारी

हल्द्वानी : नगर निगम के कर्मचारियों को ठेके पर देने की शुरुआत हो चुकी है। नाला व रात्रि गैंग के 40 पर्यावरण मित्रों को निजी कंपनी के माध्यम से ठेके पर दिया जा चुका है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के आसपास नियुक्त कार्मिकों को भी निजी कंपनी के हवाले कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि अधिकांश नियुक्तियां विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से कुछ दिन पहले हुई हैं। नए वार्डों में लगे सफाई वाहनों के चालक-परिचालक व कुछ अन्य कर्मियों को भी ठेके पर देने की सुगबुगाहट है। इससे चिंतित कर्मचारियों ने आंदोलन पर मंथन शुरू कर दिया है।उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ की हल्द्वानी शाखा के पदाधिकारियों की बुधवार को नगर निगम स्थित कार्यालय में आकस्मिक बैठक हुई। शाखा अध्यक्ष अशोक राज व मंत्री सुनील चौधरी ने कहा कि अस्थायी सफाई कर्मचारियों को द ग्लोबल कंप्यूटर सर्विसेस कंपनी को सौंपने की तैयारी है। वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को ठेके पर देने से उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। 24 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार राजौर से मुलाकात कर आंदोलन की रणनीति तय होगी। बैठक में सह मंत्री अजय कुमार, श्याम सुंदर, जगदीश, राजेंद्र, मंजीत, अतुल कुमार, संजय चंडालिया, हरिओम चौधरी, सोनी, रिंकी, गोविंद अनुज कुमार आदि शामिल रहे।देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से चंद दिन पहले हुई भर्ती को निरस्त करने की मांग उठाई है। मेयर को संबोधित ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक को सौंपते पदाधिकारियों ने कहा कि भर्ती में घालमेल हुआ है। स्थानीय व जरूरतमंदों को छोड़कर बाहरी लोगों को नौकरी बांटी गई। जिसे निरस्त कर नए सिरे से नियुक्तियां की जाएं। अन्यथा आंदोलन होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में शाखा अध्यक्ष रोहित टांक, शिवम पाल, रोहित मसीह, विशाल, अशोक चौधरी, रवि, अमित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *