किच्छा: कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी पर जानलेवा हमले के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपिता का कहना है कि उन्होंने दोस्त की बहन को सहकारी समिति बरा में नौकरी दिलाने के बहाने गलत नीयत से पीछा करने का विरोध करने पर अपने बचाव में हमला किया था।कोतवाली में सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-74 पर सितरगंज मार्ग पर उत्तम नगर के पास तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कांग्रेस नेता गुलशन सिंधी उनके दोस्त की बहन को बरा समिति में नौकरी दिलाने के बहाने गलत नियत से उसका पीछा करता था।जब हरमन गुलशन से बात करने आया तो गुलशन उसको अपने होटल की सीढ़ी में मिल गया। उसके साथ बात करने पर वह भड़क गया। उसने अपने साथियों को बुला लिया। अकेला होने के कारण हरमन रोडवेज आ गया जहां उसके साथी खड़े थे। हरमन का पीछा करते हुए गुलशन भी उसे अकेला समझ कर वहां आ गया। जिस पर मारपीट हो गयी। गुलशन के साथ आए लोग उनकी संख्या अधिक देख फरार हो गए।पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम अजय पाल पुत्र देवेंद्र सिंह विर्क निवासी डिबडिबा बिलासपुर जनपद रामपुर, हरमन सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह ग्राम छोई रामनगर जनपद नैनीताल, अमृतपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी लोक विहार कॉलोनी रुद्रपुर बताया है। उन्होंने अपने फरार साथी का नाम बलजीत सिंह निवासी रुद्रपुर बताया है। सीओ शर्मा ने बताया फरार आरोपित की तालाश मे पुलिस टीम दबिश दे रही है।