तराई में छह साल में पुलिस पर 19 बार हो चुका है हमला

रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर में अराजक तत्व जमकर ऊधम मचा रहे हैं। हालात यह है कि हर साल पुलिस पर हमले हो रहे हैं। बीते छह सालों की बात करें तो अराजक तत्वों के साथ ही खनन माफिया और बदमाशों ने पुलिस पर 19 बार हमला किया। इसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी की बावजूद इसके पुलिस पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

शुक्रवार शाम को खटीमा में होलिका दहन को लेकर बवाल हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया गया। साथ ही पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इस हमले में महिला कांस्टेबल समेत दो पुलिस कर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने 101 लोगों को नामजद करते हुए 150 अज्ञात पर केस भी दर्ज कर लिया है।

7 जून 2016 को बाइक चोर की तलाश के दौरान पुलिस टीम पर हमला

27 अक्टूबर 2017 को रुद्रपुर में दबंगों ने होमगार्ड का गला पकड़ा, सिपाही से झड़प

29 अक्टूबर 2017 को काशीपुर रोड पर चेकिंग के दौरान दरोगा और पुलिस कर्मियों से की अभद्रता

17 नवंबर 2017 को रुद्रपुर में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर तीन बदमाशों ने किया पथराव

10 दिसंबर 2017 को कोसी खनन क्षेत्र में पुलिस टीम पर खनन माफियाओं का हमला, घायल

26 दिसंबर 2018 को रम्पुरा में पकड़े शराब तस्कर को चौकी ले जाने के दौरान पुलिस कर्मियों पर धारदार हथियार से हमला

26 जनवरी 2018 को गांधी पार्क में छात्र नेता ने सीपीयू कर्मियों से की धक्का-मुक्की

23 फरवरी 2018 को भैंस चुराकर ले जा रहे 4 लोगों को रोकने पर कंपनी कमांडर होमगार्ड पूरन सिंह की पशु तस्करों ने झोंका फायर, मौत

7 मई 2018 को डीडी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू दरोगा दान सिंह के साथ बाइक सवार दो आरोपियों ने की मारपीट

26 मार्च 2019 को कुंडेश्वरी थाने में खनन व्यापारियों ने शिक्षा मंत्री के सामने उपनिरिक्षक अर्जुन गिरी गोस्वामी पर हमला किया।

27 नवंबर 2019 को 9 स्कूली बच्चों को ले जा रही कार रोकने पर बाइक सवार सीपीयू कर्मियों से भिड़ा, की अभद्रता।

28 नवंबर 2019 को सिटी क्लब के बाहर बारातियों ने पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर मोबाइल छीना।

28 जुलाई 2020 को सीपीयू कर्मी के हाथ से बाइक सवार के माथे पर चाबी घोंपने से गुस्साए रम्पुरा के लोगों ने कोतवाली में पथराव कर दिया था। इससे कई पुलिस कर्मी चोटिल हुए थे।

22 दिसंबर 2020 को मारपीट के दौरान घायल युवक को चौकी लाई रम्पुरा चौकी में पथराव कर दिया गया था।

26 मार्च 2021 को चौकी में आए युवक पर सितारगंज निवासी अश्वनी ने हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर कांस्टेबल पर हमला कर दिया।

6 मार्च 2022 को रुद्रपुर बंगाली कालोनी में डीजे बंद कराने गई पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए।

खटीमा में होलिका दहन को लेकर बवाल हो गया। पुलिस पर भी हमला कर वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इस हमले में महिला कांस्टेबल समेत दो पुलिस कर्मी घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *