नैनीताल में चने के 20 रुपये कम कराने को लेकर मारपीट

नैनीताल : शहर के माल रोड में बीती रात चने खरीदने के दौरान चने बेच रहे युवकों और पर्यटकों के बीच विवाद खड़ा हो गया। मामला बढ़ते हुए हाथापाई तक पहुंचा दो पर्यटक अपना वाहन लेकर सूखाताल की ओर चले गए। मगर चने बेच रहे युवक पर्यटकों का पीछा करते हुए सूखाताल ही पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले। मारपीट में एक पर्यटक का हाथ टूट गया। उसे बीडी पांडे अस्पताल में उपचार दिया गया।जानकारी के मुताबिक लंका बनारस निवासी सूर्यांश अपने दोस्त आशीष कुमार, ऋषभ सिंह, अमित यादव और अंकित यादव के साथ घूमने के लिए नैनीताल पहुंचे हुए थे। पांचों दोस्तों ने माल रोड स्थित वाइन शाॅप से शराब खरीदी और उसके बाद पांचों पास की रेहड़ी पर चने खरीदने पहुंचे। जहां उन्होंने चने पैक करने को बोला।चने बेच रहे युवक ने 50 रुपये की मांग की। मगर पर्यटक चने के लिए 30 ही रुपये देने को राजी हुए। देखते ही देखते महज 20 रुपये के लिए दोनों पक्षों में विवाद खड़ा हो गया। मौके पर भीड़ लगी तो दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई।मामला बिगड़ता देख पर्यटक अपने वाहन में बैठकर सूखा ताल की ओर निकल पड़े। मगर चने बेच रहे युवकों ने पीछा कर दोबारा युवकों को सूखाताल क्षेत्र में पकड़ लिया। जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई।इसी बीच मारपीट में शिवांश के हाथ में गंभीर चोट आ गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया तो मामला शांत हुआ। जिसके बाद लोग शिवांश को लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुँचे। जहां चिकित्सकों ने एक्सरे जांच के बाद शिवांश के हाथ में फैक्चर बताया। सूचना के बाद तल्लीताल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि पर्यटकों की मौखिक शिकायत के बाद मारपीट करने वाले युवकों को पकड़ कर थाने लाया गया था। मगर पर्यटकों द्वारा कार्यवाही नहीं चाहने और दूसरे पक्ष के उपचार कराने में सहमति होने पर दोनों पक्षों का आपसी समझौता हो गया। जिसके बाद युवकों को छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *