रामनगर : होली पर मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। कुमाऊं की एसटीएफ टीम व रामनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। पकड़ा गया मुख्य आरोपित पहले भी पुलिस की आंख में धूल झोंक चुका है। तस्करी में प्रयुक्त व कार व बाइक भी सीज कर दी है।पर्वतीय इलाकों से वाया रामनगर मैदानी क्षेत्रों में मादक पदार्थों की सप्लाई की शिकायत मिलने पर कुमाऊं की एसटीएफ टीम ने निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया।रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के साथ एसटीएफ टीम ने रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी रोड में बैरियर पर घेराबंदी की। इस दौरान टीम ने सामने से आ रही एक कार को रोक लिया। कार के आगे बाइक से चल रहे एक युवक को भी शक के आधार पर पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें चार कट्टों में 60 किलो गांजा बरामद हुआ।पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम रामनगर के ग्राम चिल्किया उदयपुरी बंदोबस्ती निवासी गणेश अधिकारी पुत्र धन सिंह बताया। जबकि आगे चल रहे आरोपित ने अपना नाम जिला पौड़ी गढ़वाल थाना थैलीसैंण निवासी दलवीर सिंह पुत्र खुशाल सिंह बताया।एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि गणेश पर भतरौजखान थाने में एनडीपीएस के दो मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित का नेटवर्क पौड़ी गढ़वाल से रामनगर व काशीपुर तक फैला हुआ है। आरोपित थलीसैंण व रसिया महादेव से गांजा खरीदकर नैनीताल व उधमसिंहनगर के जिलों में बेचता था। टीम में एसटीएफ के एसआई बृजभूषण गुरुरानी व कोतवाली अरुण सैनी, गिरिजा चौकी इंचार्ज मनोज नयाल, रियाज अख्तर, मनमोहन सिंह, मनमोहन सिंह, प्रकाश भगत, हेमंत सिंह, संजय सिंह मौजूद रहे।