केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ने की राज्यपाल से मुलाकात

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एसके शर्मा ने मुलाकात की। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सीपीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर श्री शर्मा से  केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा उत्तराखंड में किए जा रहे निर्माण कार्यों तथा परियोजनाओं की जानकारी ली। राज्यपाल ने सीपीडब्ल्यूडी को राज्य में निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने निर्माण कार्यों में आधुनिक तकनीक, एआई एप्लीकेशन तथा आईटी की भूमिका पर भी चर्चा की। राज्यपाल ने कहा कि  सुदृढ़ आधारभूत संरचना की आधारशिला पर ही उत्तराखंड विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू सकता है। उत्तराखंड के अवसंरचना विकास में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। पर्यटन राज्य होने के कारण उत्तराखंड में मूलभूत सुविधाओं का विकास तथा कनेक्टिविटी मे सुधार समय की सबसे बड़ी मांग है। राज्य के सीमांत क्षेत्रों के विकास को भी पर्याप्त महत्व दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *