देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ब्रह्मपुरी, काशीपुरा, रोशनाबाद, श्यामपुर तथा कांगड़ी आदि क्षेत्रों में कुट्टू के आटे के सेवन से कई लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही तत्काल जिला चिकित्सालय एवं मेला चिकित्सालय, हरिद्वार पहुंच कर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया और जिला चिकित्साधिकारी से बातचीत कर मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने को कहा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया की मामले की जांच के लिए मेडिकल टीम को तुरंत रवाना कर दिया गया जिससे कि खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की जांच हो सके और इस हादसे के कारणों का पता चल सके।