देहरादून डेस्क। उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटक प्रतिवर्ष गर्मियों की शुरुआत में घूमने के लिए आते हैं। वहीं लखनऊ की अर्श टूर ट्रैवल कंपनी हर साल उत्तराखण्ड के अलग-अलग स्थानों में पर्यटकों के समूह को भ्रमण के लिए लाती है। इस बार यह ट्रैवल कंपनी उत्तर प्रदेश के 55 लोगों के ग्रुप को नैनीताल के रामनगर में स्थित जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क में घूमाने के लिए लायी है।
पर्यटन मंत्री श्री सतपाल जी महाराज ने कहा, यह देखना सुखद है कि पर्यटकों का समूह यहाँ घूमने के लिए आया है और उत्तराखंड के अनछूवे स्थलों का भ्रमण कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग राज्य में आ सकें और यहां की प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद ले सकें।
पर्यटन सचिव, श्री दिलीप जावलकर ने कहा, ‘‘साहसिक खेलों, वेलनेस, योग, और अन्य गतिविधियों के आयोजनों से उत्तराखण्ड राज्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं, कोविड महामारी के दौरान 2021 में पर्यटकों को उत्तराखण्ड में सक्रिय रूप से आते हुए देखना बेहद शानदार है।
अपने अनुभव को साझा करते हुए, निर्देशक अर्श टूर, श्री अरशद जैदी ने कहा, ‘‘हमारी ट्रैवल कंपनी लखनऊ में स्थित है। हम प्रतिवर्ष पर्यटकों के ग्रुप को उत्तराखण्ड के ऋषिकेश, नैनीताल, मसूरी, रानीखेत, अल्मोड़ा, देहरादून जैसे विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हम 55 पर्यटकों के एक ग्रुप को लेकर रामनगर के काॅर्बेट नेशनल पार्क में आये हैं। उन्होंने कहा कि ग्रुप में ज्यादातर पर्यटक निवेशक हैं जो यहां डेस्टिनेशन शादियां, काॅर्पोरेट कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान की भी तलाश कर रहे हैं। जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि यहां निवेश भी लाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद हमारी हर संभव मदद कर रहा है। मैं अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद व उप निदेशक श्री योगेन्द्र कुमार गंगवार को उनके हर संभव समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।