देहरादून। पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण हजारों बच्चे अनाथ हो गये हैं। अनाथ होने के साथ ही इस वक्त बच्चों पर अपनी शिक्षा पर भी संकट आया हुआ है। ऐसे में बलूनी ग्रुप आॅफ एजुकेशन ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है।
बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कहा कि जो बच्चे कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हो गये हैं। उनको बलूनी ग्रुप निशुल्क शिक्षा देगी।
यदि कोई विद्यार्थी हाई एजुकेशन करना चाहता है तो उस छात्र को भी बलूनी गु्रप निशुल्क कोचिंग देगा। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कोरोना के दौरान कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित रह जाए। यह उनकी समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी है, जिसका वह निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देहरादून, कोटद्वार, आगरा और मथुरा में बलूनी ग्रुप के स्कूल संचालित हैं जहां अनाथ बच्चों को शिक्षा दी जायेगी।