देहरादून/ डोईवाला। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने एक व्यक्ति को 100 पव्वो देसी शराब की तस्करी करते हुए स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने के लिये प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज एएसपी/ प्रभारी कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, अंकुश लगाए जाने के लिये थाना स्तर पर पूर्व से टीम गठित को आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए आज लच्छीवाला रेलवे ब्रिज से टीकम सिंह उर्फ मोनू पुत्र बाबू सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर देहरादून को 100 पव्वे देशी शराब जाफरन स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे पुलिस कांस्टेबल शशिकांत, पुलिस कांस्टेबल सुमित चौधरी शामिल थे।