देहरादून। समर्पित रंग कर्मी और फिल्म अभिनेता सुशील यादव को इस वर्ष का कवयित्रि व समाजसेवी रीता शर्मा स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनकवि डा.अतुल शर्मा, कहानीकार रेखा शर्मा और कवयित्रि रंजना शर्मा ने उन्हें शाल व पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया। स्व. रीता शर्मा एमकेपी इंटर कालेज मे अध्यापन करती थीं। इस अवसर पर युवा प्रतिभाशाली शांतनु उपस्थित रहे। सुशील यादव ने युगांतर नाट्य संस्था के साथ नाटक कबिरा खड़ा बाजार में कबीर का सजीव अभिनय किया था। कोर्ट मार्शल नाटक में भी उनकी मुख्य भूमिका थी। उन्होंने कई अन्य नाटक व टेली फिल्मों में भी अभिनय किया। डा. अतुल शर्मा के भी बहुत से जनगीत उन्होंने प्रस्तुत किये हैं। अतुल शर्मा की लम्बी कविता बादशाह गश्त पर है का एकल अभिनय करके उन्होंने अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था। वे आज भी अभिन्य क्षेत्र में सक्रिय हैं। अतुल शर्मा ने बताया कि पिछले कई सालों से यह सम्मान दिया जाता रहा है। इनमें कवि यश मालवीय, पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री गिरिजा व्यास, पूर्व डीजीपी डा. अनिल रतूडी, चित्रकार जयकृष्ण पैन्यूली, गायिका संगीता ढोंडियाल, महिला प्रकाशिका रानू बिष्ट, शूटर दिलराज कौर, आईटीएम निदेशक निशांत थपलियाल शामिल हैं।