महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस का आंदोलन

देहरादून। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। जिसके तहत महंगाई पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई।

पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में आंदोलन कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार करीब साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है। लेकिन पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसका असर अन्य चीजों के दाम पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट बैंक की खातिर सरकार ने डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस आदि के दाम नहीं बढ़ाए और चुनाव संपन्न होते ही दाम बढ़ने लगे हैं। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि महंगाई के कारण आम जनता की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी, नगर निगम पार्षद डॉ विजेन्द्र पाल, सचिन थापा, अमित भंडारी, सुमित्रा ध्यानी, निखिल कुमार, सविता सोनकर, अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, जगदीश धीमान, अनूप कपूर, आशीष खत्री, अजय बेलवाल, अमीचन्द सोनकर, सावित्री थापा, मंजू चौहान, अनिता निराला, कमलेश रमन, प्रतिमा सिंह, गुलशन कुमार, मीना देवी, गुड्डी मनराल, अशोक कुमार, भुपेन्द्र नेगी, अनिल बसनेत, राजीव थापा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *