देहरादून। राज्य महिला आयोग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ‘नेशनल पार्लियामेंट फॉर वीमेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयोग की ओर से रिसोर्स पर्सन्स के रूप में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। गुरुवार को पंडितवाडी स्थित द एटलान्टिस क्लब में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कोद्वटार ऋतु खंडूडी और विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर ने दीप जलाकर किया। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रतिभागियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाह ने महिलाओं से संबंधित कानूनी अधिकारी, पीजी कॉलेज रायपुर की एसोसिएट प्रोफेसर मधु थ्पालियाल ने लैंगिक समानता, अंजनी रावत ने लघु उद्योग और डॉ. वंदना राजपूत ने किशोरी और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया गया। संभव मंच परिवार ने नुक्कड़ नाटक से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। कार्यक्रम में महिला जनप्रतिनिधि, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, स्कूल की छात्राएं मौजूद रहीं।