देहरादून। भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से आयोजित गोष्ठी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देकर वक्ताओं ने उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत बताई।
भारतीय जनता पार्टी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के माध्यम से बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर विचार गोष्ठी का कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा धर्मपाल घाघट के आवास पर किया गया। जिसमें बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद विचार गोष्ठी की शुरुआत की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री रविंद्र वाल्मीकि ने अपने विचारों से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पंच तीर्थ स्थल के बारे में बताया एवं बाबा साहब के जीवनी पर अपने विचार रखे। महानगर अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा धर्मपाल घाघट ने बाबा साहब के जीवन पर अपने विचारों को रखते हुए बताया कि बाबा साहब ने तीन मूल मंत्र दिए शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो और सभी छात्रों को बताया कि बाबा साहब ने हमें सर उठा कर के जीने का अधिकार दिया। बाबा साहब ने अपने संविधान में सभी वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार दिया। भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब को भारत रत्न से नवाजा है और भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार ने बाबा साहब के पंच तीर्थ स्थलों को डेवलपमेंट किया है सुंदरीकरण किया है। कई करोड़ की लागत से उनके पंच तीर्थ स्थल बनाए हैं। केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसने बाबा साहब को सम्मान दिया। महामंत्री जगराम ने भी बाबा साहब के विचारों से अवगत कराया और बाबा साहब के बारे में सभी छात्रों को ज्ञानवर्धक बातें बताई। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा अनिका, सचिन कुमार विचार गोष्ठी में उपस्थित हुए।