योग महोत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रमों में शुक्रवार सुबह योग संस्थानों द्वारा 2 घंटे का योग सत्रl
आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा 8:30 बजे से 9:30 तक ध्यान सत्र ।
8:30 से 10 बजे तक आयुर्वेद महाविद्यालय द्वारा नाड़ी परीक्षण सत्र का आयोजन। कॉस्मिक हीलिंग विशेषज्ञ डॉ उर्मिला पांडे द्वारा एक घंटे का प्राणिक निन्द्रा सत्र ।
11:30 से दोपहर 1 बजे तक प्रतिभागी योग स्कूलों के योग प्रशिक्षकों द्वारा बॉडी माइंड एंड सोल -द ट्रैंगल ऑफ लाइफ टॉपिक पर पैनल परिचर्चा का आयोजन ।
दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक योग गुरू डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी द्वारा पीठ दर्द उपचार हेतु विशेष योग सत्र का आयोजन ।
गिनिज़ विश्व रिकॉर्ड धारी दिनाज वेरवतवाला द्वारा मुख्य सत्र दोपहर 3 से 4:15 शाम तक।
शाम 4:30 से 5:45 तक इस्कॉन द्वारा भक्ति कीर्तन का आयोजन।
शाम 6 सज 6:45 तक गंगा आरती।
शाम 7 बजे से 7:40 तक सुजीत ओझा द्वारा सगुण – निर्गुण भक्ति संगीत का आयोजन।
रात्रि 7:50 से 8:30 बजे तक राहुल महारास समूह द्वारा महारास संगीत व नृत्य की प्रस्तुति