देहरादून। नए मंत्रिमंडल में भागीदारी को को लेकर नई मांग उठने लगी है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने राज्य सरकार में पंजाबी समाज के विधायकों को प्रतिनिधित्व की मांग उठाई है। आज देहरादून मे उत्तरांचल पंजाबी महासभा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें नई सरकार में पंजाबी समाज की भूमिका पर भी चर्चा की गई। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि इस बार पांच विधायक पंजाबी समाज से चुनकर आए हैं। पंजाबी समाज ने अन्य सीटों पर भी भाजपा को जिताने का कार्य किया है। इस बार भरोसा है कि मंत्रिमंडल में कुमाऊं और गढ़वाल के पंजाबी समाज के विधायकों को स्थान दिया जाएगा। वक्ताओं ने शिव अरोड़ा, तिलक राज बेहड़, त्रिलोक सिंह चीमा, सविता कपूर, प्रदीप बत्रा और उमेश शर्मा काऊ को जीत पर बधाई दी। बैठक में एसपी कोचर, डीएस मान, हरपाल सिंह सेठी, मोहन सिंह खालसा, प्रदेश संगठन मंत्री और गढ़वाल प्रभारी जीएस आनंद, जिला प्रभारी बलदेव जायसवाल, महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह कुकरेजा, गुरपाल सिंह, गुरमीत सिंह, बबीता सहोत्रा आनंद आदि मौजूद रहे।