देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में एडमीशन कोटा बढ़ाने की मांग की है। कहना है कि अब तक दिया जा रहा 25 फीसदी कोटा नाकाफी है। सरकार को अधिक से अधिक बच्चों को लाभ देने के लिए कोटा बढ़ाना चाहिए। मोर्चा के विकासनगर स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकारी स्कूलों की दुर्दशा व लचर शिक्षा व्यवस्था के चलते लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाना चाहते हैं। स्थिति यह है कि अधिकांश स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, जहां शिक्षक है तो उन पर विद्यालय की अन्य जिम्मेदारियां भी थोपी गई हैं। इससे वह शिक्षण कार्य में ध्यान नहीं दे पाते हैं। उन्होंने कहा कि कई अभिभावक ऐसे हैं जो बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पाते हैं। नेगी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि गरीब बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने के लिए शिक्षा के अधिकार के तहत एडमीशन में कोटा बढाया जाय। जिससे अधिक से अधिक गरीब बच्चों को योजना का लाभ मिल सके। इस मौके पर अमित जैन व सुशील भारद्वाज मौजूद रहे।