देहरादून डेस्क। देहरादून प्रखंड द्वारा पूर्व वर्षों की भांति, राजभवन में मनाये जा रहे बसंतोत्सव -2021 के शुभ अवसर पर एक जिला स्तरीय डाक टिकट, प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 13.03.2021 से 14.03.2021को राजभवन में किया जा रहा है|
प्रदर्शनी के प्रथम दिन माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड के कर कमलों द्वारा ‘एपिस सिराना’ (भारतीय मधुमक्खी) पर विशेष डाक आवरण जारी किया जायेगा | तत्पश्चात माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड द्वारा जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का उदघाटन किया जायेगा तथा डाक टिकट प्रदर्शनी का अवलोकन किया जायेगा | इस प्रदर्शनी में तीन श्रेणी के डाक टिकटों की प्रदर्शनी की जा रही है | प्रथम श्रेणी में कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों द्वारा एकत्रित /तैयार डाक टिकट ,दूसरी श्रेणी में कक्षा नौ से बाहरवीं के स्कूली बच्चों द्वारा एकत्रित /तैयार डाक टिकट व तीसरी श्रेणी में डाक टिकट संग्राहकों (Philatelists) द्वारा एकत्रित /तैयार टिकट इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये जा रहे हैं | तीसरी श्रेणी में कोई भी डाक टिकट संग्राहक (Philatelist) प्रतिभाग कर सकता है | इस सम्बन्ध में प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय, 20, राजपुर रोड, देहरादून अथवा प्रवर डाकपाल देहरादून जी.पी.ओ, के कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है | प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक डाक टिकट संग्राहक (Philatelist) अपने डाक टिकट संग्रहण दिनांक 12.03.2021को 12:00 बजे तक प्रवर डाकपाल देहरादून जी.पी.ओ, के कार्यालय में जमा करा सकते हैं | इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण ‘MY STAMP’ काउंटर होगा, जिसमे कोई भी व्यक्ति मात्र रु. 300/- में अपनी फोटो वाले डाक टिकट बनवा सकते हैं | इसके अतरिक्त इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) सम्बन्धी सेवाओं का भी एक विशेष काउंटर लगाया जायेगा| प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रदत विभिन्न सेवाओं की जानकारी ग्राहकों को देने हेतु एक विशेष काउंटर की व्यवस्था भी है |