देहरादून। महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र के पहले दिन ही हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने सदन के बाहर धरना भी दिया। इस दौरान अनुपमा रावत हाथ में भाजपा सरकार के खिलाफ बैनर भी लिए हुए थी। जिसमें तंज कसते हुए लिखा हुआ था कि भाजपा का आमजन को ईनाम गैस सिलेंडर 970 पार। इस दौरान अनुपमा रावत ने कहा कि भाजपा के राज में बेतहाशा महंगाई बढ़ी है। भाजपा सरकार मंहगाई को नियंत्रित करने में असफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में बने रहने का कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है। भाजपा को सत्ता छोड़ देनी चाहिए। बढ़ती मंहगाई के कारण जनता की कमर टूट रही है। देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही हैं, लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सरकार गूंगी बहरी बनी हुई हैं। भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए।
मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए अनुपमा रावत ने कहा कि आज महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण में मंहगाई का विषय नहीं होने पर उन्होंने सदन के भीतर महामहिम राज्यपाल के समक्ष एवं बाहर भी बेहताश बढ़ती मंहगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है।