देहरादून। विकासनगर में सुबह बीमार पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे हयौ गांव निवासी पति की बाइक हादसे में मौत हो गई। नरेंद्र सिंह चौहान (48) बाइक से अपनी बीमार पत्नी इंदो देवी को विकासनगर अस्पताल लेकर जा रहे थे। इस दौरान साहिया-कालसी मार्ग पर धोइरा बैंड के पास संतुलन बिगड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार नरेंद्र सिंह बाइक से छिटक कर 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार उसकी पत्नी सड़क पर गिरने से घायल हो गई। सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों की मदद से खाई में फंसे नरेंद्र के शव को रेस्क्यू कर किसी तरह बाहर निकाला।