रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान की अध्यक्षता में थाना अगस्त्यमुनि पर थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों की आगामी होली पर्व के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन कर होली पर्व को आपसी भाईचारे, सौहार्द व शान्ति तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी व्यक्तियों से सुझाव प्राप्त किये गये। उपस्थित सभी लोगों से होली पर्व के दौरान आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाते हुए जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी तथा त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करने तथा त्यौहार के दौरान लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की अपील की गई। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं वाहन चालकों से अपील की गई कि नशे की हालत में वाहनों को न चलायें, गति पर नियन्त्रण रखें एवं वाहन में ओवर लोडिंग न करें। सोशल मीडिया से सम्बन्धित भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्टों को अनावश्यक रूप से फारवर्ड एवं शेयरिंग करने से बचें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि प्रकाश में आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। गोष्ठी के माध्यम से होली पर्व के दृष्टिगत थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत होली समारोह व पर्व के दौरान होने वाली समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी।