हल्द्वानी: दिवंगत सब इंस्पेक्टर अमरपाल यादव को रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई। पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें सलामी देकर पार्थिव पर पुष्प अर्पित किए।होली पर मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमरपाल यादव की गौला बैराज में डूबने से मौत हो गई थी। सिपाही दीपक कुमार को जल पुलिस के जवान प्रताप गढिय़ा ने बचा लिया था। रविवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में दिवंगत इस इंस्पेक्टर अमरपाल यादव का पार्थिव पहुंचते ही पुलिस कर्मियों की आंखे नम हो गई। शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर की मौत पर गहरा दुख प्रकट कर स्वजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सीओ सिटी भूपेंद्र धोनी, सीओ भवाली प्रमोद कुमार शाह, सीओ आपरेशन नितिन लोहनी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक आदि मौजूद रहे।रविवार को उनका पार्थिव शरीर पुलिस वाहन में उनके घर काशीपुर पहुंचा। नम आंखों से कॉलोनी वासियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। पुलिस ने उन्हें सलामी देते हुए पुष्प चक्र अपिर्त किया।एसएसपी मंजूनाथ, एसपी चंद्र मोहन सिंह, सीओ अमित कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, रामनगर कोतवाल अरुण सैनी, काठगोदाम एसओ प्रमोद शाह ने मृतक दरोगा के अर्थी को कंधा दिया। एसएसपी ने मृतक दरोगा के परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतक दरोगा के बड़े भाई ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।सब इंस्पेक्टर अमरपाल यादव की मौत पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम हरीश रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत व डीजीपी अशोक कुमार ने भी शोक जताया है। डीजीपी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट अपलोड कर लिखा है कि हमने होनहार सब इंस्पेक्टर को खो दिया। कार्यवाहक सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना कर स्वजनों को दु:ख सहने की शक्ति देने की पोस्ट शेयर की है।