सामाजिक संस्था डोटलगांव सेवा समिति के सदस्यों ने सीएम से भेंट कर गांव की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया

द्वाराहाट। उत्तराखंडी प्रवासियों की सामाजिक संस्था डोटलगांव सेवा समिति, दिल्ली (पंजिकृत) के शिष्टमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड सदन, चाणक्य पूरी दिल्ली में भेंट कर उन्हें अपनी ग्रामसभा डोटलगांव की मूलभूत समस्याओं सड़क-पानी के साथ-साथ ब्लाक द्वाराहाट अंतर्गत बासुलीसेरा अस्पताल व अपने गांव के जूनियर हाईस्कूल से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।

माननीय मुख्यमंत्री धामी जी ने समिति को उक्त समस्याओं के जल्द निवारण का आश्वासन दिया और साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहकर जिस तरह आप लोग अपने गांव के प्रति चिंतित हैं वह काफी उत्साहित करता है। जल्द ही मैं आप सभी के साथ बैठकर बातचीत करना चाहूंगा। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री जी को डोटलगांव सेवा समिति दिल्ली ने अपनी स्मारिका ‘दर्पण’ सप्रेम भेंट दी।

उक्त शिष्टमंडल में डोटलगांव सेवा समिति के मुख्य संरक्षक, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व समाजसेवी प्रताप शाही और कार्यकारिणी मंडल के सदस्य सुन्दरसिंह शाही, भुवन शाही, जीवन शाही, धनसिंह शाही, लक्ष्मण शाही, राजबीर बिष्ट, गोविंद कुमैया व प्रभाकर शाही मौजूद थे।

डोटलगांव सेवा समिति दिल्ली (पंजिकृत) अल्मोड़ा जिले के ब्लाक द्वाराहाट के अंतर्गत ग्रामसभा डोटलगांव के प्रवासी ग्रामीणों द्वारा बनाई गई एक सामाजिक संस्था है। जो समय समय पर अपने गांव व आसपास की जनसमस्याओं को संबंधित अधिकारियों वह प्रशासन के समक्ष आम जन की आवाज बनकर उठाने का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *