भारत में दस हजार जेडएस ईवी की बिक्री

देहरादून। एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को घोषणा की, कि सबसे लोकप्रिय वाहन, जेडएस ईवी ने भारत में 10,000 यूनिट की बिक्री का आँकड़ा पार कर लिया है। एमजी जेडएस ईवी भारत की पहली प्योर-इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी है, जो लॉन्च के बाद से ही भारत में ईवी को पसंद करने वाले लोगों के बीच एक लोकप्रिय ग्रीन-प्लेट बन गई है। बिल्कुल-नई जेडएस ईवी 2 अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी क़ीमत क्रमशः 23,38,000 रुपये और 27,29,800 रुपये है।

जेडएस ईवी में चार्जिंग के लिए 6 अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं डीसी सुपर-फास्ट चार्जर्स, एसी फास्ट चार्जर्स, एमजी के डीलरशिप पर एसी फास्ट चार्जर, जैडएस ईवी के साथ पोर्टेबल चार्जर, चौबीसों घंटे रोडसाइड असिस्टेंस की मदद से चलते-फिरते चार्जिंग की सुविधा तथा एमजी चार्ज पहल जो एमजी इंडिया द्वारा शुरू की गई अपने आप में अनोखी पहल है। इस पहल का उद्देश्य देश भर में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए 1000 दिनों में पूरे भारत में सामुदायिक स्थानों पर 1000 एसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल करना है। एमजी इंडिया की ओर से जेडएस ईवी खरीदने वाले ग्राहकों के घर या कार्यालय में मुफ़्त में एसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *