बग्वालीपोखर में धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती

अल्मोड़ा (द्वाराहाट )। विकासखण्ड द्वाराहाट के क्षेत्र बग्वालीपोखर में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट द्वारा बाबा साहब डाँ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर कैंडल प्रज्वलित कर एवम पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब का भारत को दिए अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए, मजबूत लोकतन्त्र एवं महिला सशक्तिकरण में अम्बेडकर जी के योगदान पर अपने विचार रखे, क्षेत्रीय विद्यालय प्राथमिक नौलाकोट, ढूंगी, रवाड़ी, कामा, बिंता सहित शिशु मंदिर बग्वालीपोखर, शिशु मंदिर रवाड़ी, एकल विद्यालय पनेरगाव एवं जूनियर हाईस्कूल भतौरा, विद्या मंदिर बग्वालीपोखर और बालिका इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर के नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा भीमराव अंबेडकर जी के जीवनी आधारित नाटक, नृत्य, सहित कुमाऊनी गढ़वाली लोक नृत्य, भाषण एवं कविता पाठ का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया।

लोकगायक विनोद आर्य, नंद लाल आर्य, लक्की म्यूजिक सेंटर बग्वालीपोखर की पूरी टीम द्वारा सुंदर प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी गिरीश चौधरी, विनोद भट्ट, युगल किशोर आर्य, प्रमोद कुमार एडवोकेट जिनके द्वारा बाबा साहेब की जीवनी एवं उनके सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षिणिक योगदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम अध्यक्षता अम्बेडकर मंच बग्वालीपोखर के संरक्षक दयाल राम द्वारा एवं मंच संचालन विनोद थापा एवं कमल किशोर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, सभी के द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष धनीराम नयाल, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव भुवन चंद्र सहित आयोजक मंडल पूरन कुमार, गिरीश चंद्र, दिनेश चंद्र, प्रेम कुमार, विनोद आर्य, जीवन कुमार, हरीश चंद्र, जगदीश चंद्र, पंकज कुमार, भुवन लाल, गिरीश राम राहुल नयाल और कैलाश थापा आदि का एवं विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए, बाबा साहब के आदर्शों पर चलने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्र के वरिष्ठ जन शिवदत्त पांडेय, भोपाल सिंह भरड़ा, जीवन अधिकारी, मोहन सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश भंडारी, दीपक मेहता, प्रमोद जोशी, देवेंद्र बिष्ट, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट मेला समिति अध्यक्ष हरीश सिंह भंडारी, शंकर सिंह कैड़ा, दिवाकर कार्की सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवम क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिनमें शिक्षक बलवंत आर्य, मनोज कुमार पंत, नरेश आर्य, आकाश बुडथोकी, कमलेश देवी, बबिता आर्य, पूजा गोस्वामी, संध्या आर्य, लक्ष्मी आर्य, कल्पना नेगी ने कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग किया। सभी के द्वारा कुमाऊनी लोक नृत्य झोड़ा प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *