अवादा ग्रुप ने ‘ऑलवेज़ क्लीन, ऑलवेज़ ऑन’ कैम्पेन लॉन्च किया

एआई-संचालित, इलेक्ट्रिफाइड भविष्य के लिए स्वच्छ ऊर्जा

देहरादून। स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी, अवादा ग्रुप ने आज अपनी प्रभावशाली नई ब्रांड कैम्पेन ’’ऑलवेज़ क्लीन, ऑलवेज़ ऑन’’ को लॉन्च करने की घोषणा की। यह अभियान तेजी से डिजिटल और विद्युत आधारित हो रही दुनिया में, चौबीसों घंटे स्वच्छ ऊर्जा की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका के महत्व पर आधारित है। इस अभियान का पहला प्रदर्शन भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टेलीविजन शो “कौन बनेगा करोड़पति” (केबीसी) पर हुआ। इस मंच की व्यापक पहुँच का उपयोग करके, देश भर में ऊर्जा और तकनीक के भविष्य के बारे में जागरूकता लाने की कोशिश की गई।

दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ऐडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग और इंटेलिजेंट इंफ्रास्ट्रक्चर से संचालित औद्योगिक क्रांति की अगली लहर में प्रवेश कर रही है, जहाँ ऊर्जा, प्रगति के लिए आवश्यक एक नई मुद्रा बन गई है। एआई, रोबोटिक्स, डेटा सेंटर और स्मार्ट फैक्ट्रियों के पीछे की कंप्यूटिंग शक्ति के लिए पहले से कहीं अधिक बाधारहित, स्केलेबल और सस्टेनेबल बिजली की जरूरत है। फिर भी, बिजली की सीमित उपलब्धता इस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रही है। उच्च मांग वाले इस परिदृश्य में जो डेवलपर्स बड़े पैमाने पर, चौबीसों घंटे स्वच्छ ऊर्जा प्रदान कर सकते हैं, वे नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा, ’’डिजिटलाइजेशन केवल एक ट्रेंड नहीं है – यह वैश्विक आर्थिक वृद्धि की आधारशिला है। एआई, ऑटोमेशन और प्रिसिज़न मैन्युफैक्चरिंग से उद्योगों को नया आकार मिल रहा है, किंतु हर गणना प्रणाली, हर प्रोडक्ट और हर रियल-टाइम इनसाइट के पीछे भारी मात्रा में बिजली खर्च हो रही है। भविष्य में ऊर्जा की मांग में कई गुना वृद्धि होगी । यदि भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलेगा तो इसके लिए को स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, ’’अवादा में, हमारा मानना है कि इनोवेशन में उन्नति हमारी धरती के नुकसान की कीमत पर नहीं हो सकती। ‘ऑलवेज़ क्लीन, ऑलवेज़ ऑन’ के लिए हमारी प्रतिबद्धता एआई अर्थव्यवस्था हेतु ऊर्जा की रीढ़ के तौर पर काम करने की हमारी तैयारी को दर्शाती है। यह काम हम सोलर, विंड, हाइब्रिड सिस्टम, पंप्ड हाइड्रो और बैटरी स्टोरेज सॉल्यूशन के ज़रिए करते हैं, जो सस्टेनेबल, भरोसेमंद और स्केलेबल हैं।’’

छह गीगा वाट पीक की ऑपरेशनल रिन्यूएबल ऐनर्जी कैपेसिटी और छब्बीस गीगा वाट पीक से अधिक के कार्यान्वयन के साथ, अवादा ग्रुप एआई-ड्रिवन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की अगली लहर को शक्ति देने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है। अवादा ग्रुप आगामी इंटेलिजेंट इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग के अनुरूप स्वच्छ, स्केलेबल ऊर्जा की आधारभूमि बना रहा है।

लियो इंडिया द्वारा निर्मित कैम्पेन फिल्म एक एआई असिस्टेंट के साथ बातचीत करने वाले बच्चे की नजरों से बताई गई एक रोचक कहानी है। हर मासूम सवाल- ’’क्यों?’’, ’’कैसे?’’, ’’क्या होगा अगर?’’ – पर्दे के पीछे विशाल डिजिटल गतिविधि दिखाता है, जो एआई जवाब देने के लिए ज़रूरी कंप्यूटर पावर और बिजली की बहुत ज़्यादा खपत की आवश्यकता को दर्शाता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दर्शक एआई की बढ़ती ऐनर्जी इंटेंसिटीको देखते हैं, और उन्हें पता चलता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए स्वच्छ , बाधारहित बिजली की बहुत ज़्यादा जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *