भारती फाउंडेशन के चेंजमेकर अवॉर्ड्स ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व में उत्कृष्टता का जश्न मनाया

देहरादून। भारती फाउंडेशन द्वारा आयोजित चेंजमेकर अवॉर्ड्स में ऐसी कॉरपोरेट कंपनियां और व्यक्ति एकसाथ दिखाई दिए जिन्होंने वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए बेहतर दुनिया की रचना करने की पहल की हैं और/या ऐसी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर भारती फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष (भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष) राकेश भारती मित्तल, भारती फाउंडेशन की सीईओ ममता सैकिया, भारती फाउंडेशन के गवर्निंग बोर्ड के सदस्य – लेफ्टिनेंट कर्नल विजय चड्डा, भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष अखिल गुप्ता, भारती ग्रुप की कंपनियों और पार्टनर कंपनियों के लीडर्स के साथ-साथ फाउंडेशन के समर्थक और वॉलंटियर्स उपस्थित थे।
 
इस वर्ष पुरस्कारों की 6 श्रेणियों के तहत 85 नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें जिनमें भारती समूह की कंपनियों के लिए एम्‍प्‍लॉइई एन्‍गेजमेंट; राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक पहलें; तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तिगत लोकोपकार शामिल हैं। इन नामांकनों में विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर आजीविका, खेल आदि के क्षेत्र में कार्यनीतिक, अभिनव और दीर्घकालिक पद्धतियों द्वारा समाज पर डालले गए आशावादी प्रभाव का दावा किया गया था। इस वर्ष के विजेताओं में शामिल हैं।

इंडिविजुअल फिलानथ्रॉपी इंटरनैशनल: हारिफ़िडी राकोतोबे (एयरटेल मेडागास्कर एस.ए.), माइकल ओपवोनियो (एयरटेल युगांडा लिमिटेड (और ऐन नजेरी (एयरटेल नेटवर्क्स केन्या लिमिटेड) |
इसके अलावा, एयरटेल नाइजीरिया, एयरटेल नेटवर्क्स केन्या लिमिटेड, एयरटेल तंजानिया लिमिटेड,एयरटेल नेटवर्क्स ज़ाम्बिया पीएलसी और भारत में विभिन्न एयरटेल सर्कल के कर्मचारियों को दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों के प्रति उनके अनुकरणीय योगदान के लिए पुरस्कार मिला है।
 
भारती फाउंडेशन की सीईओ ममता सैकिया ने चेंजमेकर पुरस्कारों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “भारती फाउंडेशन में हम लोग कायाकल्‍प करने वाली ऐसी पद्धतियों की शक्ति पर विश्वास करते हैं जो कि दीर्घकालिक हों। चेंजमेकर पुरस्कार अनुकरणीय कार्यों द्वारा समाज पर आशावादी प्रभाव डालने में व्यक्तियों और कॉरपोरेट कंपनियों के सामूहिक प्रयासों का प्रमाण हैं। कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्‍व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता विभिन्न उद्योगों में दूसरों के लिए प्रेरणा के रूप में काम करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *