हेमू त्यैरी याद सतौछी कुमाऊंनी गीत यूट्यूब पर हुआ रिलीज

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड की उभरती लोकगायिका रूचि आर्य का नया कुमाऊंनी लोकगीत हेमू त्यैरी याद सतौछी यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। शनिवार को रिलीज हुए गीत को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। छोटी उम्र में गायकी में नया मुकाम हासिल करने वाली रूचि की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। इस गीत के गीतकार व निर्माता हिम्मत हेमू, संगीत व रिकॉर्ड लक्ष्मण कुमार, एडिट पंकज लोहिया और विशेष सहयोग राकेश कुमार द्वारा किया गया है।

अल्मोड़ा जनपद के डोटल गांव की रहने वाली गायिका रूचि आर्या ने बताया कि उनका नया गीत हेमू त्यैरी याद सतौछी हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसे लोगों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गीत में विशेष सहयोग उनके पिता राकेश कुमार ने दिया है। उन्होंने बताया कि मैं बचपन से ही संगीत में रूचि रखती थी। मेरे माता-पिता ने मुझे खुब सपोर्ट किया। मैंने 10 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। रूचि ने बताया कि अब लोग उन्हें जानने लगे हैं और छोटे बड़े फेस्टेवल कार्यक्रमों में उन्हें बुलाया जाता है।

इससे पूर्व में रुचि आर्य की हिट कमू पहाड़ा लै जूला, मेरो फैशन मचौंगो धमाल, हिट म्यरा संग सुमना, बूबू कौतिक जानू और ना रूला ना रूला ब्वारी जैसे लोकगीतों को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है। रुचि आर्य ने उत्तराखण्ड के सभी दर्शकों का धन्यवाद दिया जो उनके गीतों को ढेर सारा प्यार देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि मेरे द्वारा गाया गया गीत ‘ हेमू त्यैरी याद सतौछी’ गीत को भी आप सभी लोगों का प्यार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *