कोटक लाइफ ने पूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए

देहरादून। कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (कोटक लाइफ) ने पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। डीजीआर पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (रक्षा मंत्रालय) के तहत ही कार्य करने वाला एक अंतर सेवा संगठन है, जो रक्षा सेवाओं से जुड़े रहे पूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में काम करता है।

इस एमओयू के अनुसार, कोटक लाइफ अपने अनेक वितरण चैनलों में नौकरी की पेशकश करके कंपनी और अपने सहयोगियों के यहां विभिन्न भूमिकाएं निभाने के लिए भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती करेगी। यह पहल विविधता को बढ़ावा देने तथा देश की सेवा व सुरक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले अनुशासित, मेहनती और लचीले व्यक्तियों की अपार क्षमता का लाभ उठाने वाली कोटक लाइफ की भर्ती रणनीति के अनुरूप है। वाईएसएम, एसएम, पुनर्वास महानिदेशक मेजर जनरल शरद कपूर ने कहा, “कोटक लाइफ के साथ हमारी साझेदारी कॉर्पोरेट क्षेत्र में हमारे पूर्व सैनिकों की उपस्थिति को बढ़ाती है तथा कुशल श्रमशक्ति उपलब्ध कराने और उन्हें एक दूसरा प्रतिष्ठित करियर अपनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद करती है।”

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक महेश बालासुब्रमणियन का कहना है, “इस पहल के माध्यम से, हम अपने उन पूर्व बहादुर सैनिकों की सेवाओं को मान्यता देने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश की सेवा और सुरक्षा की है। जीवन बीमा कवरेज के माध्यम से देश की सेवा जारी रखने की पेशकश करके अपने सशस्त्र बल कर्मियों के कौशल व समर्पण का लाभ उठाना इस साझेदारी का उद्देश्य है। यह सहभागिता सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को अपने ही गृहनगरों में अपने परिवारों के करीब रहते हुए कामकाज और जिंदगी के बीच संतुलन बनाए रखने के काबिल बनाएगी।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *