लावा ने कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ अग्नि-2 पेश किया

देहरादून। लावा मोबाइल्स ने मंगलवार को देहरादून सहित पूरे भारत में बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी और वर्ल्ड क्लास फीचर्स वाले अपने 5जी स्मार्टफोन, अग्नि-2 को लॉन्च किया, जो स्मार्टफोन खरीदने वाले मध्यवर्गीय ग्राहकों को भारत में बने स्मार्टफोन का शानदार विकल्प प्रदान करता है। अग्नि-2 5जी सही मायने में लावा का सर्वगुण संपन्न स्मार्टफोन है जिसमें बिल्कुल नया व दमदार चिपसेट लगाया गया है, साथ ही कई फीचर्स तो इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए हैं।

इस मौके पर लावा इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट एवं बिजनेस हेड, सुनील रैना ने कहा, “अग्नि-2 5जी, द इंडियन फायर पावर सही मायने में स्मार्टफोन उद्योग में भारतीय इंजीनियरिंग की काबिलियत को दर्शाता है। इसे 20 हजार रुपये तक की कीमत वाले स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

इसकी कीमत 21,999 रुपये है। अग्नि-2 स्मार्टफोन 24 मई, 2023 से एमेजान डॉट इन पर उपलब्ध होगा, जिसमें सभी प्रमुख क्रेडिट और डेबिट कार्डों पर 2000 रुपये की फ्लैट छूट दी जाएगी, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये होगी।

मीडियाटेक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, अंकु जैन ने कहा, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 गेमिंग का एकदम सहज अनुभव, पावर के शानदार तरीके से उपयोग, एआई-कैमरा एन्हांसमेंट, इंटेलिजेंट परफॉर्मेंस तथा लंबे गेमिंग सेशन के लिए लंबे समय तक चलने वाली बैटरी जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *