लियो 1 से उच्च-स्तरीय स्कूलों में पढ़ना हुआ आसान

देहरादून। अब आपका बच्चा उत्तराखंड, देहरादून सहित किसी भी शहर के नामी और सर्वश्रेस्ठ स्कूल / कॉलेज में आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकता है, यह मुमकिन किया है देश के तेजी से बढ़ते एडु फिनटेक स्टार्टअप लियो1 (लियो वन ) ने।  इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा प्रचारित यह स्टार्टअप देश में लगभग 30 लाख से अधिक बच्चों को एजुकेशन फीस फाइनेंसिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है और 13,000 से ज्यादा एजुकेशन इंस्टीटूशन्स इस स्टार्टअप के नेटवर्क से जुड़े हुए है। 

फीस फाइनेंसिंग की इस सुविधा के अंतर्गत, लियो1 (LEO1) आपके बच्चे की पूरे साल भर की फीस  स्कूल को एक बार में दे देता है और पेरेंट्स इस फीस का आसान मासिक किश्तों (जीरो कॉस्ट ईएम्आई) में भुगतान कर सकते है वो भी बिना किसी अतिरिक्त ब्याज के।

लियो1 के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित गजभिये ने बताया कि “हमारा उद्देश्य देश के हर बच्चे तक क़्वालिटी एजुकेशन पहुँचाना है और यही हर पेरेंट्स का सपना होता कि उसका बच्चा अच्छे से अच्छे स्कूल /कॉलेज  में शिक्षा ले।  लेकिन यह कुछ सीमित परिवारों तक ही संभव हो पाता है क्योकि इसमें सबसे बड़ी बाधा बड़े स्कूलों की फीस होती है । हमने लियो1 में पेरेंट्स कि इसी समस्या का हल निकाला है और हमारे साथ जुड़कर वो अपने बच्चों कि फीस का आसान मासिक किश्तों पर बिना किसी अतिरिक्त ब्याज से चुका सकते है और यह उतना ही सरल है जैसे आप कोई मोबाइल / टीवी या फ्रिज फाइनेंस कराते है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *