राष्ट्र निर्माता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-बृजेश राय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, ऊर्जावान, समर्पित, दृढ़निश्चयी और  संपूर्ण भारतवर्ष  के  आकांक्षाओं और आशाओं के संबल हैं। उन्होंने भारतवासियों के हृदय में सुशासन के द्वारा ‘अच्छे दिन आने’ की अलख जगाई, जो सकार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी सरकार की नीतियों के  द्वारा राष्ट्र को आंतरिक एकता में पिरोने, सभी का विकास और आत्मविश्वास के साथ विश्वफलक पर सुदृढ़ राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित करने का संकल्प लिया। वे निरंतर इसी दिशा में अग्रसर हैं। मोदी जी ने अपने कुशल नेतृत्व से भारत की स्थिति को वैश्विक स्तर पर अत्यन्त सुदृढ़ बनाया है। वें उच्च विचार के मूर्तरूप, नैतिक मूल्यों के पोषक, व्यवहार कुशल, प्रतिभावान तथा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी है। नरेन्द्र मोदीजी के प्रति भारतीय जनमानस में अटूट विश्वास उत्पन्न हुआ है। वे ‘अन्त्योदय’ अर्थात् राष्ट्र के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने के सिद्धांत से प्रेरित होकर कार्य करते हैं। उनका प्रधानमंत्री पद के दायित्वों को सँभालना प्रत्येक भारतीयवासियों के लिए गर्व का विषय है।

एक व्यक्ति के रूप में नरेंद्र मोदी जी भारत के लोगों के लिए आदर्श के प्रतीक रहे हैं। इनका स्वभाव मृदुल एवं विन्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि आज भारत विश्वगुरु बनने की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहा है। राष्ट्र  सेवा  ही उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य है। बिना किसी भेदभाव के आपसी सौहार्द, भाई चारे के साथ सबका साथ, सबका विकास, इस मन्त्र के साथ आगे बढ़ते रहना मोदी जी का मुख्य विजन है । देश हित में चलायें जा रहे  प्रमुख कल्याणकारी योजनाएं लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है । प्रमुख योजनाएं जैसे. जनधन योजना, कौशल भारत मिशन,भारतीय निर्मित, स्वच्छभारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना,बेटी बचाओं बेटी पढाओं , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , गरीब कल्याण योजना ,अन्त्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना,पीएम पेंशन योजना,आयुष्मान भारत योजना ,पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड , देश के युवाओं के लिए शुरू की गयी योजनाओं  से संपूर्ण भारतवर्ष लाभान्वित हो रहा है ।  गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ गरीब नागरिकों को 5 किलो गेहूं,चावल मुफ्त में प्रदान किया जा रहा है । इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के नागरिकों को अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना चाहती है । इसके अंतर्गत केंद्र सरकार प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 500000 तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराती है । इसी क्रम में फ्री सिलाई मशीन योजना, इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब और श्रमिक महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान की जा रही है। इससे महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन रही हैं । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सलाना 6000 रुपयें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इससे किसानों की फसल का उत्पादन बढ़ेगा । इसी क्रम में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  ने कोविड-19 महामारी एवं वैश्वीकरण में बदलती आत्मनिर्भरता को देखते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया। इसका उद्देश्य अपने आस-पास के कंपनियों और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और सिर्फ अपने लोकल क्षेत्रों में ही नहीं , बल्कि देश के बाहर भी ये प्रोडक्टस कैसे जाएं और ग्रो करे इसके बारे में बात करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ये योजनाएं नये भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रही है ।

नरेंद्र मोदी जी ऐसे प्रभावशाली  व्यक्तित्व हैं, जिनके विशिष्ट कार्य-शैली सबको साथ लेकर चलने  के कारण उन्हें न केवल भारतवर्ष में अपितु समूचे विश्व में सर्वोच्च सम्मानों से सम्मानित किया जा रहा है। हाल ही में उन्हें मिस्र का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ मिला है। यह उन्हें विदेश से मिला 13 वां सर्वोच्च नागरिक सम्मान है । वे भारतवर्ष के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें सर्वाधिक सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। गौरतलब  है कि वर्ष 2016 में सऊदी अरब ने उन्हें ‘ऑर्डर आफ अब्दुल अजीज अल सऊद’ नामक सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया था। यह गैर मुस्लिम गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान है। इसी क्रम में  वर्ष 2018 में फलस्तीन का सर्वोच्च सम्मान द ग्रैंड कालर आफ द स्टेट आफ फलस्तीन अवार्ड मिला। वर्ष 2019 में संयुक्त अरब अमीरात ने उन्हें ऑर्डर आफ जायद अवॉर्ड से सम्मानित किया। वर्ष 2019 में ही रूस ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर आफ सेंट एंड्रयू अवार्ड से सम्मानित किया।

वर्ष 2019 में ही मालदीव ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर आफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ़ निशां इज्जुद्दीन’ सम्मान से सम्मानित किया। वर्ष 2019 में ही बहरीन ने अपने शीर्ष सम्मान किंग हम्माद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां से नवाजा। वर्ष 2020 में अमेरिका ने उन्हें असाधारण सेवाओं के लिए सैन्य सम्मान लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया।

वर्ष 2021 में भूटान ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान आर्डर ऑफ द इक ग्याल्प से सम्मानित किया। वर्ष 2023 में पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति ने उन्हें एबाकल अवार्ड से सम्मानित किया। वर्ष 2023 में ही फिजी ने प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक नेतृत्व को मान्यता देने हेतु अपने सर्वोच्च सम्मान द कंपेनियन आफ द ऑर्डर आफ फीजी से सम्मानित किया । वर्ष 2023 में ही प्रशांत महासागर के द्वीपीय देशों की एकता की वकालत करने और ग्लोबल साउथ के मुद्दे का नेतृत्व करने के लिए पापुआ न्यू गिनी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान कंपेनियन आफ द ऑर्डर आफ लोगोहू से सम्मानित किया । प्रधानमंत्री मोदी को मिले ये सभी सर्वोच्च सम्मान भारत के जन-जन के लिए गर्व का विषय हैं । गौरतलब है कि मिस्र द्वारा दिया गया ‘ऑर्डर आफ द नाइल’  सम्मान उन राष्ट्राध्यक्षों अथवा प्रमुखों को दिया जाता है जिन्होंने मिस्र या मानवता की अमूल्य सेवा की हो। मिस्र के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार ग्रैंड मुफ्ती डा. शाकी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि वह सबको साथ लेकर चल रहे हैं और बहुलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।

आज आतंकवाद, भ्रष्टाचार, ड्रग्स, अवैध हथियार, मनी लांडिंग, जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक, प्रदूषण, आपसी सहयोग, शांति, विस्तारवाद आदि अनेक ऐसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दे एवं चुनौतियां हैं जिनके समाधान अथवा पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल वातावरण निर्मित किया है अपितु अपनी सक्रिय भागीदारी भी निभा रहे हैं। यही कारण है. कि न केवल भारतवर्ष अपितु समूचा विश्व प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अनेक संभावनाएं देख रहा है, वैश्विक चुनौतियों के समाधान पा रहा है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जी- 20 का थीम भी वसुधैव कुटुंबकम् एक पृथ्वी,एक परिवार,एक भविष्य है ।

विश्व के 20 बड़े और महत्वपूर्ण देश विगत दिसंबर माह से भारत में जी-20 की विभिन्न गतिविधियों व योजनाओं पर चिंतन मंथन कर रहे हैं। इस सबका उद्देश्य केवल एक है- समूची मानवता का कल्याण व सुखद भविष्य का निर्माण इस प्रकार की भाव-भावना एवं नीतियों के कारण ही प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान दिनो दिन बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान उनकी लोकप्रियता, उनकी स्वीकार्यता, निस्वार्थ भाव से मानवता के कल्याण हेतु उनकी प्रतिबद्धता, उनकी नीति एवं नियत की ओर बड़ा एवं सकारात्मक संदेश हैं।

(लेखक दिल्ली भाजपा के कार्यालय सचिव और प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *