इस क्रिकेट विश्व कप के सीज़न में फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस अपनी वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से लेजेंड्री गेम चेन्जिंग लम्हों का जश्न मना रही है

देहरादून। ’इनोवेशन’ पर निरंतर बल देते हुए फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (एफजीआईआई) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट को अभूतपूर्व अवतार में लौंच किया है। यह इनोवेटिव रिपोर्ट पुस्तक के रूप में प्रस्तुत की गई है और यह भारत की सबसे विस्तृत क्रिकेटिंग संस्मरण-सह-वार्षिक रिपोर्ट है। इस दिलचस्प वार्षिक रिपोर्ट में विशेष रूप से तैयार किया गया कलेक्टर आइटम है – गेम चेन्जिंग मूमेंट्स पर एक सेक्शन – जिसे लिखा है प्रख्यात खेल पत्रकार अयाज़ मेमन ने। इस किताब में सन् 1932 से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट की यात्रा को जीवंत तरीके से दर्शाया गया है। इसमें 18 बेहद महत्वपूर्ण गेम चेन्जिंग लम्हों का ब्यौरा है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया और देश की सामूहिक चेतना पर अमिट छाप छोड़ी। इस रिपोर्ट को और समृद्ध बनाया है भिन्न-भिन्न वक्तों के लेजेंड्री क्रिकेटरों के साक्षात्कार ने जो हैं- मोहिंदर अमरनाथ, अनिल कुम्बले, वीवीएस लक्ष्मण और मिताली राज; ये सभी साक्षात्कार श्री मेमन द्वारा ही किए गए हैं।

इस संस्मरण-सह-वार्षिक रिपोर्ट को जानेमाने क्रिकेटर अनिल कुम्बले ने लौंच किया और इस मौके पर उपस्थित थे- गेम चेन्जिंग मूमेंट्स के लेखक अयाज़ मेमन और फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस के एमडी व सीईओ अनूप राउ तथा अन्य सम्माननीय व्यक्ति। जानीमानी होस्ट एवं एंेकर मंदिरा बेदी ने इस समारोह का संचालन किया; उन्होंने अनिल कुम्बले से सवाल किए जिनसे भारतीय क्रिकेट की उल्लेखनीय प्रगति की यादें ताजा हुईं और उनके अनुभव भी जानने को मिले। इस मौके पर अयाज़ मेमन ने किताब का एक अध्याय पढ़ा और साथ ही सैंड आर्ट की सुंदर प्रस्तुति भी हुई। कार्यक्रम को एक अनूठा मोड़ देते हुए अनिल कुम्बले ने स्टेज संभाल लिया और एफजीआईआई के एमडी व सीईओ अनूप राउ को कुछ गेंदें फेंकीं। हैरत अंगेज़ क्लाइमेक्स तब आया जब अनूप राउ को अनिल कुम्बले की डिलिवरी एलईडी स्क्रीन पर लगी, जिससे वह टूट गया और उसमें से बहु-प्रतीक्षित वार्षिक रिपोर्ट निकल कर आई।

इस लौंच पर अपने वक्त के सबसे महान लैग स्पिनर अनिल कुम्बले ने कहा, ’’क्रिकेट देश का सबसे लोकप्रिय खेल है, यह खेल देश के 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए उम्मीद, खुशी, जश्न और कभी कभी उदासी का कारण भी बनता है। लेकिन भावनाओं की इस रंगावली में एक चीज जो हमेशा स्थिर रहती है वह है प्रेरणा। चाहे वह बहादुरी भरी हार हो या फिर शानदार जीत, क्रिकेट सदैव ’परिणामों से ऊपर प्रयासों’ के जज़्बे की नुमाइंदगी करता है – इंश्योरेंस की तरह। मैं अयाज़, अनूप और टीम एफजीआईआई को इस साहसी प्रोजेक्ट को मुमकिन बनाने की कोशिशों के लिए बधाई देता हूं।’’

इस पुस्तक का लौंच बहुत सही समय पर हुआ है क्योंकि आजकल भारत में पुरुष क्रिकेट विश्व कप का टूर्नामेंट जारी है। भारत की उम्मीदें देश की मजबूत टीम पर टिकी हैं और मैं उन्हें हमेशा की तरह शुभकामनाएं देता हूं, कुम्बले ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की।

देश के 100 करोड़ से अधिक क्रिकेट कद्रदानों को समर्पित यह विशिष्ट पुस्तक सभी राष्ट्रीय बुकस्टोर्स तथा ऑनलाइन अमेज़न पर उपलब्ध है।

इस पहल पर फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के एमडी एवं सीईओ अनूप राउ ने कहा, ’’इंश्योरेंस और उसके परे इस दुनिया में वास्तविक गेम चेन्जर वे हैं जो एक उद्देश्य के साथ इनोवेट करते हैं। हमने अपनी वार्षिक रिपोर्ट को एक संग्रह करने योग्य क्रिकेटिंग संस्मरण पुस्तक में बदल दिया है और बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। बीते वर्षों की ही तरह इस रिपोर्ट की बिक्री से प्राप्त धन का उपयोग हम अपने एनजीओ साथियों के जरिए नेक कार्यों में करेंगे। हमारे लिए से महज़ आंकड़े नहीं हैं बल्कि यह प्रेरित करने वाली कहानियों के बारे में है। हमारी यह कोशिश क्रिकेट के जज़्बे और एक अरब से अधिक प्रशंसकों की आकांक्षाओं को हमारा सलाम है। और जैसे-जैसे पुरुषों का क्रिकेट विश्व कप आगे बढ़ रहा है हम अपने देश की टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।’’

फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का वार्षिक रिपोर्ट तैयार करने का बेहद खास रिकॉर्ड रहा है, वह इन्हें संग्रह करने योग्य वस्तु के तौर पर बनाती है और फिर कद्रदानों को खरीद के लिए पेश करती है। इस बिक्री से प्राप्त पैसे का उपयोग कंपनी अपने एनजीओ पार्टनरों की मदद में करती है। कंपनी को अपनी पिछली वार्षिक रिपोर्ट्स के लिए जो ऑर्डर मिले से उनके जरिए वह 5000 से अधिक जिंदगियों को स्पर्श करने में सक्षम बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *