इन पहलों से राज्यभर में 3.7 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएगा
देहरादून। सामुदायिक विकास, सतत् प्रगति और सामाजिक ज़िम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मज़बूत करते हुए, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने उत्तराखंड सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के तहत वित्त वर्ष 2025–26 से पूरे राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित कई सीएसआर पहलें लागू की जाएंगी।

यह सहयोग राज्य की प्रमुख विकास आवश्यकताओं को पूरा करने की संयुक्त प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कंपनी द्वारा बहु-वर्षीय सीएसआर परियोजनाएँ लागू की जाएंगी, जिनसे राज्यभर में 3.7 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएगा।
यह समझौता देहरादून में आयोजित सीएसआर कॉन्क्लेव के दौरान हुआ, जिसमें उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की लीडरशिप टीम के सदस्य उपस्थित रहे। टीकेएम की ओर से विक्रम गुलाटी, कंट्री हेड एवं एक्ज़िक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट अफेयर्स एवं गवर्नेंस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन पहलों का स्वागत करते हुए कहा, “मैं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर राज्य में उनकी सभी सीएसआर पहलों को लागू करने का संकल्प लिया है। यह प्रयास पब्लिक-प्राइवेट साझेदारी का बेहतरीन उदाहरण है और सामुदायिक जीवन को अधिक खुशहाल और टिकाऊ बनाने के हमारे साझा लक्ष्य की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। हमें विश्वास है कि ये प्रोजेक्ट उत्तराखंड में सबके विकास को प्रोत्साहित करेंगे।”
इस अवसर पर विक्रम गुलाटी, कंट्री हेड एवं एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड गवर्नेंस, टीकेएम ने कहा, “टोयोटा में हम मानते हैं कि समुदायों को मजबूत करने के लिए ऐसे कदम उठाने चाहिए जो लंबे समय तक सकारात्मक प्रभाव डालें। हमें खुशी है कि उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर हम शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, और आजीविका के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सीएसआर पहल कर रहे हैं। ये प्रयास स्वस्थ और आत्मनिर्भर समुदाय बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं।”
प्रमुख सीएसआर पहलें:
• टीकेएम चाइल्ड-टू-कम्युनिटी पहल के तहत चुनिंदा आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त करेगा और प्रारंभिक बाल शिक्षा को बेहतर बनाएगा।
• स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाकर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाई जाएगी और स्कूलों में बेहतर स्वच्छता की आदतों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
• आजीविका इकाइयों में सौर ऊर्जा प्रणालियाँ स्थापित की जाएंगी, साथ ही आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में सोलराइजेशन (सौर-ऊर्जा आधारित व्यवस्था) की संभावना भी खोजी जाएगी। यह पहल टीकेएम की कार्बन न्यूट्रैलिटी (शून्य कार्बन उत्सर्जन) के दृष्टिकोण से प्रेरित है, जिसमें स्वच्छ ऊर्जा, संरक्षण और टिकाऊ शहरी विकास को प्राथमिकता दी जाती है।