अटल जी पर लेखन स्पर्धा में कन्हैया साहू ‘अमित’ व योगेन्द्र प्रसाद मिश्र प्रथम विजेता

इंदौर(मप्र)। मातृभाषा हिन्दी और अच्छे सृजन को सम्मान देने के लिए हिंदी भाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा मासिक स्पर्धा का आयोजन निरन्तर जारी है। इसी कड़ी में ‘श्री अटल बिहारी वाजपेयी: कवि व्यक्तित्व’ विषय पर कराई गई स्पर्धा में पद्य वर्ग में कन्हैया साहू ‘अमित’ प्रथम व डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय’ द्वितीय विजेता बने हैं। ऐसे ही गद्य वर्ग में योगेन्द्र प्रसाद मिश्र ने प्रथम तथा गोवर्धन दास बिन्नाणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

सतत २२ वीं स्पर्धा के परिणाम जारी करते हुए मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने यह जानकारी दी। आपने बताया कि,’भारत रत्न’ अटल जी के जन्मोत्सव पर ‘श्री अटल बिहारी वाजपेयी:कवि व्यक्तित्व’ विषय पर ये स्पर्धा आयोजित की गई,जिसमें मंच के सदस्यों सहित बाहर से भी प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। मानकों का ध्यान रखते हुए चुनिंदा रचनाओं को प्रकाशन में लिया गया। तत्पश्चात रचना शिल्पियों की कथ्य उत्कृष्टता अनुसार निर्णायक ने विभिन्न बिन्दुओं पर चयन करके पद्य विधा में छग के रचनाशिल्पी कन्हैया साहू ‘अमित'(लोकतंत्र के लाड़ले कवि अटल बिहारी)को प्रथम स्थान दिया गया है। इसी वर्ग में हिमाचल प्रदेश से डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय'(न किया सिद्धांतों से समझौता)दूसरे क्रम पर आए हैं।

श्रीमती जैन ने बताया कि,स्पर्धाओं में निरन्तर जीतने वाले योगेन्द्र प्रसाद मिश्र(बिहार) इस बार गद्य वर्ग में प्रथम विजेता(श्री अटल बिहारी वाजपेयी:कवि व्यक्तित्व)हैं,जबकि राजस्थान वासी गोवर्धनदास बिन्नाणी ‘राजा बाबू’ का दूसरा स्थान(राष्ट्र प्रेमी अनुपम अटल जी) है।

पोर्टल के मार्गदर्शक डॉ. एम. एल. गुप्ता ‘आदित्य’ (महाराष्ट्र), संयोजक सम्पादक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह व प्रचार प्रमुख सुश्री नमिता दुबे ने सभी विजेताओं और सहभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं-बधाई देते हुए बताया कि,पद्य विधा में विशेष स्थान से झारखण्ड से रचना शिल्पी डॉ. आशा गुप्ता ‘श्रेया’ (युगपुरूष अटल जी) व छग वासी अनिता मंदिलवार ‘सपना’(अटल है `अटल`)  की रचना सम्मानित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *