जसपुर : करंट की चपेट में आकर एक टस्कर हाथी की मौत हो गयी। वनकर्मियो को हाथी का शव एक खाईं में पड़ा मिला। विभागीय अधिकारियों ने शव का परीक्षण कराकर उसका बिसरा सुरिक्षत कर लिया। शव को जंगल में दबा दिया।पतरामपुर वन रेंज से अमानगढ़ टाइगर रिजर्व सटा हुआ है। अक्सर हाथी इधर से उधर आते जाते रहते हैं। बताते हैं कि अमानगढ़ के जसपुर कक्ष संख्या 11 में वन्यजीवों से फसलों की सुरक्षा को किसान करंट की तारें लगाते हैं। बताते है कि इस तार की चपेट में आकर एक टस्कर हाथी की मौत हो गयी।रेहड़ रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कवन कर्मी भोपाल सिंह,वन रक्षक नईम अहमद बीट में गश्त कर रहे थें। इसी दौरान जंगल में नर हाथी मृत अवस्था में मिला। मृत हाथी मिलने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गयी।मौके पर पहुंचे वन अफसरों ने हाथी का निरीक्षण करउसकी मौत के कारणों की जांच के आदेश दिए। उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में पशु चिकित्साकों ने हाथी का पीएम किया।रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं। प्रथम दृष्टया हाथी की मौत करंट लगने से माना जा रहा है। हाथी का बिसरा परीक्षण के लिये आईबीआरआई बरेली भेज दिया गया हैं।